राम मंदिर के निर्माण पर राजनीति क्यों? क्यों छिड़ी 'रामकाज' के चंदे पर लड़ाई? भगवान राम पर कैसे बिगड़े नेता के बोल? जो राम को भूले..वो राम की शरण में कैसे आए? इस पर इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने कहा, 400 साल पहले क्या हुआ, किसी ने नहीं देखा, लेकिन 19वीं सदी में बाबरी मस्जिद तोड़ा गया, सबने देखा. वीएचपी एक फिर राम मंदिर के नाम खुद को जीवित करना चाहता है. डिजिटल का जमाना है, अकाउंट नंबर दीजिए, पैसा आ जाएगा.#राम_मंदिर_निर्माण_पर_राजनीति #DeshKiBahas