शाहजहांपुर: नकली सोने के सिक्कों को असली दिखाकर लाखों रूपये की ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

2021-01-18 5

शाहजहांपुर जिले की थाना बंडा पुलिस ने ठगों के एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो नकली सोने को असली सोना बताकर लोगों से ठगी किया करते थे। कई लोगों से ठगी कर चुके तीन शातिर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरोह नकली सोने के सिक्कों को असली दिखाकर लाखों रूपये की ठगी कर रहा था। ठगी का शिकार हुए लोग जब इन सिक्कों की जांच कराते थे तो यह सिक्के नकली निकलते थे।पुलिस आधीक्षक मुताबिक जालसाजों के पास से 43 सिक्के 3 तमंचे, नगदी बाइक और कारतूस बरामद किए हैं। ठग नसीम शाहिद और दिलशाद पीलीभीत के पूरनपुर के रहने वाले हैं।

Videos similaires