पति की हत्या का आरोप, पत्नी से कब्र में दफन शव निकलावर जांच की मांग की

2021-01-17 9

लखीमपुर खीरी:पत्नी की गैर मौजूदगी में पति का शव दफनाया गया।और फिर पति की मौत से दो दिन पहले मायके गई पत्नी ने गाँव के लोगो पर गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाया। पति की मौत के बाद दबंगो ने पीड़िता के घर कब्जा किया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है। शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम की पीड़िता मांग कर रही कोतवाली क्षेत्र निघासन का मामला है।

Videos similaires