गाय पालने पर सरकार देगी 4500 रुपये प्रतिमाह
#Earn4500PerMonthfromHome #BesaharaGovanshSahbhagitaYojana #GovernmentPlans #SarkariYojanainHindi #बेसहारागोवंश #सहभागितायोजना #पाशुपालन
वाराणसी. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक एेसी योजना चला रखी है जिससे हर महीने घर बैठे 4,500 हासिल किये जा सकते हैं। इस योजना में आपको गो सेवा करनी होगी आैर इसके लिये सरकार आपको हर माह निर्धारित रकम देगी। यानि घर बैठे गो सेवा कीजिये आैर सरकार से हर माह निश्चित रकम पाइये। इन गायों की अच्छे से देखभाल में सरकार भी आपकी मदद करेगी। गायों या गोवंश के बीमार हो जाने पर उनका इलाज फ्री में कराया जाएगा। इस योजना से जहां एक तरफ रोजगार मिलेगा वहीं लोगों आैर किसानों को छुट्टा घूमने वाले गोवंश से भी निजात मिलेगी।