Shahid Afridi advised former Pakistan cricketers to act like Rahul Dravid, Know why?|वनइंडिया हिंदी

2021-01-17 1

In awe of the work being done by Rahul Dravid in grooming talented Indian players, former captain Shahid Afridi has called on Pakistan greats to take a cue and nurture the young cricketers of the country.

पडोसी मुल्क पाकिस्तान में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, यहां तक की पाकिस्तान में क्रिकेट में भी कुछ सही नहीं चल रहा है। न्यूजीलैंड से सीरीज हारने के बाद जहां 6 खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया, तो वहीं हाल ही में तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के अचानक संन्यास लेने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उसे जुड़े कई लोग सवालों के घेरे में आ गए हैं। मोहम्मद आमिर ने भी संन्यास लेते वक्त कई गंभीर आरोप लगाए थे। इस पूरे प्रकरण पर अब शाहिद अफरीदी ने अपना बयान दिया है। शहीद अफरीदी जो सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं और वो लगातार अपनी राय देते रहते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने अपने मुल्क के क्रिकेट बोर्ड में सुधार के लिए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों को राहुल द्रविड़ से सीखने की सलाह दी है।

#ShahidAfridi #RahulDravid #PCB