इंदौर में सार्वजनिक स्थलों को महिलाओं के लिये सुरक्षित बनाने की दृष्टि से सेफ सिटी कार्यक्रम हुआ

2021-01-17 17

इंदौर: शहर के सार्वजनिक स्थलों को महिलाओं, बालिकाओं एवं बच्चों के लिये सुरक्षित बनाने की दृष्टि से सेफ सिटी कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य लड़कियों एवं महिलाओं के शहर के सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है ताकि वो सभी प्रकार की हिंसा के भय से मुक्त होकर जीवन जी सकें। सेफ सिटी कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विविध विभाग व विविध सेक्टर के साथ मिलकर कार्यक्रम की रणनीति एवं प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन स्थानीय रवीन्द्र नाट्यगृह इंदौर में किया गया। इस कार्यशाला में कलेक्टर श्री मनीष सिंह, आईजी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र, जिला पंचायत के सीईओ श्री हिमांशु चन्द्र, स्मार्ट सिटी परियोजना के सीईओ श्रीमती आदिति गर्ग, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस जिलास्तरीय प्रशिक्षण और कार्यशाला में विभिन्न्न विभागों के अधिकारी और स्टाफ के साथ-साथ स्वयंसेवी संगठनों, सिविल सोसाइटी के सदस्य, स्कूल/कॉलेज छात्रों ने भाग लिया।

Videos similaires