It is said that even after stepping in old age, you should not kill-the child inside you. Your heart should always be young so that you can enjoy your life freely even at that age. However, it is still seen that if a 50 plus person tries to fulfill his dreams then people do not back down from making fun of him. The same thing happened with 69-year-old actress Rajni Chandy, who was a contestant of Big Boss Malayalam.
ऐसा कहा जाता है कि बुढ़ापे में कदम रखने के बाद भी आपको अपने अंदर के बच्चे को मारना नहीं चाहिए। अपने दिल को हमेशा जवां रखना चाहिए ताकि आप उस उम्र में भी अपनी जिंदगी का खुलकर मज ले सकें। हालांकि फिर भी देखा जाता है कि अगर कोई 50 प्लस व्यक्ति अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करता है तो लोग उसका मजाक उड़ाने से पीछे नहीं हटते। ऐसा ही कुछ बिग बाॅस मलयालम की कंटेस्टेंट रह चुकीं 69 वर्षीय एक्ट्रेस रजनी चांडी के साथ भी हुआ।
#RajniChandy