सफर में होती है उल्टी तो आजमाएं ये नुस्खे । Home Remedies For Vomiting During Travel । Boldsky

2021-01-17 5

If the journey is long or short, whether it is summer or winter, as soon as you sit in the bus, car or any other vehicle, you feel nauseous or vomiting in the middle of the journey, then there is nothing to panic. These symptoms are very common. This happens more with people who do not take long trips. But many times when we go to hang out with family or friends, it would be strange for us to do vomiting in this way, it also bothers them but it is not that it is a disease that cannot be cured. Only with the help of home remedies can you overcome this problem. Let us know which measures do not cause vomiting in the journey.

सफर लंबा हो या छोटा, भले ही गर्मी हो या सर्दी, बस, कार या अन्य किसी वाहन में बैठते ही आपका जी मचलने लगता है या बीच सफर में उल्टी हो जाती है तो घबराने की बात नहीं है। ये लक्षण बहुत सामान्य है। ऐसा उन लोगों के साथ ज्यादा होता है जो ज्यादा लंबी यात्राएं नहीं करते हैं। लेकिन कई बार जब हम परिवार या दोस्तों के साथ घूमने जाते हैं तो इस तरह रास्तेभर उल्टियां करना हमारे लिए तो अजीब होता ही, उन्हें भी परेशान कर देता है लेकिन ऐसा नहीं है कि यह कोई बीमारी है जिसका कोई उपचार नहीं हो सकता है। घरेलू नुस्खों की सहायता से ही आप इस समस्या से पार पा सकते हैं। आइए जानते हैं किन उपायों को करने से सफर में नहीं होती है उल्टी।

#HomeRemedies