शामली के कांधला के गांव रसूलपुर गुजरान से दर्जनों किसान भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के नेतृत्व में यूपी गेट, गाजीपुर बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर तीनों कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के लिए कई वाहनों में खाद सामग्री लेकर रवाना हुए। केंद्र सरकार के द्वारा पास किए गए तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसान लगातार आंदोलन कर रहे है। किसानों की सरकार के साथ कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन किसान तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग कर अडिग है। शनिवार को क्षेत्र के गांव रसूलपुर गुजरान से दर्जनों किसान भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मैनपाल चौहान के नेतृत्व में यूपी गेट, गाजीपुर बॉर्डर और सिंघु बार्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के लिए खाद सामग्री लेकर रवाना हुए। भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मैनपाल चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को बर्बाद करना चाहती है। तीनों कानून किसानों के खेत खलिहानों को उजाड़ कर रख देंगे। इस दौरान रमेश चौहान, विनोद, कर्म सिंह, राजेंद्र, तेजपाल, शिवकुमार, पहल सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।