12 वर्षीय मासूम साथ दशकर्म करने के प्रयास में पकड़ाया आरोपी

2021-01-16 7

 लेखपाल को किचन में बंद कर छत पर भागी बच्ची। छत से कूद रही बच्ची को पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने बचाया। बच्ची का रो रो कर बुरा हाल मोहल्ले वालों ने बच्ची के पिता को फोन कर दिया मामले की जानकारी। बच्ची के अनुसार आज सुबह उसके घर से उसे डांस सीखने के लिए ले आये थे। राम बहाल मौर्य जो पेसे से राजातालाब में लेखपाल हैं । जो हुकूलगंज के अपने दो माले मकान में पूरे परिवार के साथ रहते है। इस समय परिवार के सारे सदस्य बाहर गए हुए हैं रामपाल मौर्य अकेले घर में रह रहे है। आस-पड़ोस के अनुसार घर के छत से एक 12 साल की लड़की जो छत से अचानक कूद रही थी आस पड़ोस वाले छत पर डॉककर किसी तरह बच्ची को बचा कर अपने पास ले आए और समस्या पूछ कर 100 नंबर पर फोन कर दिए।बच्ची एकदम घबराई रो रही थी। बच्ची का कहना है।

Videos similaires