3 आरोपियों के पास से 1 करोड़ से ज्यादा की बाघ की खाल बरामद की गई

2021-01-16 10

इंदौर की खजराना पुलिस ने अवैध तस्करी टाइगर की खाल व कछुए बेचने वाले दो लोगो पर कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से बाघ (टाइगर) की खाल और दुर्लभ प्रजाति के दो कछुए इन आरोपियों से बरामद किए हैं। आरोपी इन दुर्लभ चीजों को मुंह मांगी कीमत पर बेच दिया करते थे। वही टाइगर की खाल लगभग दस फ़ीट से ज्यादा बड़ी है जो कि एक नर टाइगर की है। जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। वही साथ मे दो दुर्लभ प्रजाति के दो कछुए भी इन आरोपीयो के पास से खजराना पुलिस ने बरामद किए है। जिसकी कीमत दस लाख रुपये बताई गई है। वही टाइगर की खाल व कछुए तांत्रिक क्रिया में इस्तेमाल किये जाते है। पकड़े गए आरोपीयो से पुलिस पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना जता रही है। पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी प्रकाश निवासी महू, सुनील प्रसाद बसोड़ निवासी कुलकर्णी भट्टा इंदौर और राम चौहान निवासी उमरी खेड़ा तेजाजी नगर इंदौर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया है। 

Videos similaires