भवरकुआ थाना क्षेत्र के पालदा में कस्तूरी एसोसिएट के मैनेजर केतन बंका ने कंपनी के केक कलेक्शन कर्मचारी गौरव अग्रवाल के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराया है बताया जा रहा है कि गौरव कंपनी में कलेक्शन उगाने का काम करता था कंपनी द्वारा कस्टमर से लिए गए ₹400000 मूल्य के चेक की राशि को कंपनी फर्म के खाते में ना जमा करके खुद स्वयं के खाते में जमा कर रुपयों को अपने निजी काम में ले लिया जब कंपनी को इसकी जानकारी लगी तो कंपनी द्वारा लिखित आवेदन देकर इस पूरे मामले की शिकायत की गई थी आवेदन पर जांच सही होने पर आरोपी गौरव अग्रवाल के विरुद्ध धारा 406 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है l