Kanpur: Kanpur Zoo अगले आदेश तक बंद, पानी के नमूने Avian Influenza Positive । वनइंडिया हिंदी

2021-01-16 96

Eight water samples taken from water bodies inside the Kanpur zoo tested positive for avian influenza or bird flu virus, said the report of the National Institute of High Security Animal Diseases, Bhopal, where all the samples were tested as one

भारत के कई शहरों में बर्ड फ्लू फैलने के बाद डर का माहौल बन गया है. इसी बीच बर्ड फ्लू की मार झेल रहे कानपुर में शुक्रवार को 5 कौवे, एक बाज और एक मोर ने दम तोड़ दिया। बीते कुछ दिनों में करीब 340 नमूने जांच के लिए भोपाल और बरेली की लैब गए हैं। इसी बीच कुछ रिपोर्ट्स में कानपुर चिड़ियाघर से जल निकायों से लिए गए पानी के नमूने एवियन इन्फ्लुएंजा पॉजिटिव निकले, जिसको देखते हुए कानपुर जूलॉजिकल पार्क को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।

#India #Kanpurzoo #AvianInfluenza #BirdFlu #UttarPradesh