The vaccination programme, aimed at inoculating 3 crore health and other frontline workers first, will use shots manufactured in India - one developed by Oxford University and AstraZeneca, the other by Bharat Biotech with the country's top clinical research body.Meanwhile Padmashri award winner and sand artist Sudarsan Pattnaik welcomed COVID-19 vaccination drive.
भारत में आज से टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है और सबसे पहले देश के हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीकाकरण के बाद लाभार्थियों को कम से कम आधे घंटे आराम करने के लिए कहा है। टीकाकरण साइट्स पर तीन जगहें रखी गई हैं। वेटिंग, वैक्सीनेशन और ऑबसर्वेशन के लिए। टीका लगने के बाद से लाभार्थी को सलाह दी जाती है कि वो अचानक ही साइट छोड़कर न जाएं बल्कि निगरानी के लिए टीकाकरण साइट पर रुके। इसी बीच कोरोना वैक्सीनेशन डे पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने एक बेहतरीन आर्ट बनाई है।
#Covid19 #Covidvaccine #SudarsanPattnaik #Odisha