कोरोना काल में बढ़ी इन औषधीय पौधों की डिमांड

2021-01-16 6

कोरोना काल में बढ़ी इन औषधीय पौधों की डिमांड
#कोरोना #औषधीयपौधे #Coronakaal #aryuved #Coronavaccin
मेरठ। कोरोना संक्रमण ने लोगों की जीवन शैली में जोरदार बदलाव ला दिया है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों ने रोग प्रतिरोधकता को बढ़ाने के जहां अपनी रसोई को आयुर्वेद की वैद्यशाला बनाया वहीं अब लोग अपनी छत और अपने गार्डन को औषधीय पौधों लगाकर हैल्थी बन रहे हैं। पिछले 4-5 महीनों में औषधीय पौधों की जबरदस्त मांग बढ़ी है। इन औषधीय पौधों में जहां एक ओर शतावरी,अश्वगंधा,सफेद मूसली इत्यादी है। वहीं दूसरी ओर गिलोय की बेल और एलोवेरा की पौध भी गमलों में लगा रहे हैं।

Free Traffic Exchange

Videos similaires