आखिरकार देश को जिस पल का इंतजार पिछले करीब एक साल से था वह पल अब आने ही वाला है। शनिवार सुबह 10.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। मध्यप्रदेश में भी कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। मध्यप्रदेश में पहले फेज में 4 लाख 16 हजार हेल्थवर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा।