इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में हनी ट्रेप जैसा एक मामला सामने आया हैं, जिसमे एक पीड़ित ने उसको एक व्यक्ति और एक मॉडल के द्वारा झूठे दुष्कर्म के केस में फ़साने के नाम पर लाखो रूपए की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत पहले पीड़ित व्यक्ति ने आईजी को की। उसके बाद शिकायत आवेदन जाँच के बाद सदर बाजार पुलिस ने मॉडल युवती व उसके साथी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू की हैं। व्यापारी ने अपने साथी और शहर की एक मॉडल के साथ मिलकर दूसरे व्यापारी को दुष्कर्म के केस में फंसाया। फिर ब्लैकमेल कर उससे 8 लाख रुपए वसूल लिए। अब मॉडल 50 लाख रुपए में मामला रफा-दफा करने के लिए अलग-अलग नंबरों से ब्लैकमेलिंग कर रही थी। आखिर व्यापारी ने उसकी रिकॉर्डिंग के साथ कई सबूत इकट्ठा किए और पुलिस अफसरों को दिए। इसके बाद सदर बाजार पुलिस ने ब्रह्म बाग कॉलोनी निवासी सुधीर जायसवाल की शिकायत पर मॉडल और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू की हैं।