चार किलोमीटर में लगेगा मिनी कुम्भ

2021-01-15 25

आगामी 28 जनवरी से होने शुरू जा रहे माघ मेला श्री रामनगरिया एवं मिनी कुम्भ को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी हैं । समतलीय करण होने के साथ ही मंच निर्माण का कार्य भी पूर्ण हो चुका हैं । साथ प्रशासनिक पंडाल सहित पहली बार पैंटून पुल भी बनाया जा रहा है।शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट गंगा तट पर वर्षों से लगने वाले मेला श्री रामनगरिया को लेकर जिला प्रशासन नें व्यवस्थाओं को करने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। पहले पूरे मेला क्षेत्र का समतलीय करण किया गया है । उसके बाद पांडाल आदि बनाने का कार्य भी तेज हो गया है। वहीँ इटावा बरेली हाइवे पर बने गंगा पुल पर जाम न लगे इसके लिए प्रशासन की तरफ से पहली बार श्रद्धालुओं के लिये पैंटून पुल बनाया जा रहा है । जिसका काम तेजी से चल रहा है।जिससे की इटावा बरेली हाइवे पर बने पुल पर लगने बाले जाम से लोगों को निजात मिल सके।एक माह तक चलने बाले माघ मेला श्री राम नगरीया के दौरान जाम के झाम से नहीं जूझना पड़ेगा।वहीँ श्रद्धालु आसानी से आ जा सकेंगे साथ ही सांस्कृति पांडाल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष पांडाल मंच की लम्बाई भी बढ़ाई गयी है। इसके साथ ही पिछले वर्ष मेला क्षेत्र लगभग 2 किलोमीटर में बसाया गया था। जबकि इस वर्ष कोरोना के चलते मेला क्षेत्र का दायरा अधिक बढ़ा दिया गया है। जिससे अब श्री रामनगरिया मेला का क्षेत्रफल लगभग 4 किलोमीटर के दायरे में लगेगा। मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित ने बताया कि पांडाल वाटरप्रूफ होगा जिससे बारिश के दिनों में किसी तरह की कोई असुविधा ना हो। जगह-जगह हैंड पंप व शौचालय बनाने की व्यवस्था भी शुरू हो गई है।
मामले जिलाधिकारी ने बताया की रामनगरिया मेले में होने बाले रूटीन कार्य प्रगतिशील है और लगातार मेला को लेकर समीक्षा की जा रही है और मेला अधिकारी निर्देशित किया गया है कि निश्चित समय पर कार्य पूर्ण कर लिया जाये।साथ ही कार्य निरंतर चल रहा है । 28 जनवरी से पहले कोविड 19 नियमों के तहत कार्य समय से पूर्ण करा लिया जायेगा। पहली बार बनाये जा रहे पैंटून के बारे में बताया कि इटावा बरेली हाइवे पर पुल अधिक प्रेसर न रहे इसके लिए पैंटून पुल पहली बार बनाया जा रहा है और मेले में आने बाले श्रद्धालु पैंटून पुल से आवागमन करें।

Free Traffic Exchange