बृहस्पतिवार को देर रात 11:00 बजे के बाद भदोही के सीएमओ कार्यालय पर पहुंची कोवीशी की वैक्सीन 3 स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंच गई है। इससे 16 जनवरी को जिले में 3 जगह टीके लगाए जाएंगे। इनमें जिला अस्पताल महाराजा चेतसिंह के अलावा गोपीगंज और सुरियांवा के सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शामिल है। प्रत्येक केंद्र पर टीम 100 लोगों को टीके लगाएगी। इस तरह 16 जनवरी को पहले दिन सिर्फ 300 लोगों को यह टीके लगाए जाएंगे। 28 दिन बाद इस टीके की दूसरी डोज दी जाएगी। जिले में कोरोना की वैक्सीन आने के बाद अब उसके रखरखाव की और टीकाकरण की तैयारियां शुरू हो गई है, इसकी सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी भी लगाए गए हैं। प्रथम चक्र में जिले के 7 स्वास्थ्य केंद्रों के लिये भेजी जाने वाली खुराकों में प्रति स्वास्थ्य केंद्र 100 के हिसाब से 300 वैक्सीनों को तीनों उपरोक्त केन्द्रों पर उपलब्ध करा दिया गया है।