प्राथमिक विद्यालय केदारीपुर में बने अतरिक्त कक्ष की गिरी दिवार

2021-01-15 1

मितौली खीरी विकासखंड मितौली की ग्राम पंचायत सेनपुर के मजरा  केदारीपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बने अतरिक्त कक्ष का सात वर्ष पहले निर्माण किया गया था निर्माण के समय ग्रामीणों ने अतिरिक्त कक्ष में घटिया सामग्री लगाने को लेकर निर्माण कार्य का विरोध किया था।  विरोध करने के बाद भी ठेकेदार व मौजूदा कार्यपालकों द्वारा  ग्रामीणों के विरोध के बाद भी निर्माण करा दिया था और आवंटित बजट को निकाल लिया था। बुधवार की रात्रि अचानक अतरिक्त कक्ष की दीवार रात्रि में तेज़ आवाज़ के साथ पंक्की दिवार गिर गई गिरने की आवाज़ पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि प्राथमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष  का मलवा दूर तक फैला पड़ा है दीवार गिरने से कमरे के खिड़की, दरवाजे कमरे के अंदर रखी साईकिल, व कुर्सी टूटी हुई दिखाई पड़ी। ग्रामीणों के अनुसार विद्यालय की दिवार दिन में गिरती तो जान-माल का नुक़सान हो सकता था। 

Videos similaires