In Hinduism, Ganga water has a special importance in worship or any religious work. That's why people go to bathe in the river Ganges on auspicious days and special occasions. It is believed that salvation is overcome by the troubles of life. According to the Puranas, Ganga water is considered to be nectar. In such a situation, according to astrology and Vastushastra, by taking some measures, problems of life can be overcome and desires can be fulfilled. So let's know about those guns ...
हिंदू धर्म में पूजा-पाठ या किसी भी धार्मिक काम में गंगाजल को विशेष महत्व है। इसलिए लोग शुभ दिन व खास मौके पर गंगा नदी में स्नान करने जाते हैं। मान्यता है कि इससे जीवन की परेशानियां दूर होकर मोक्ष की प्राप्ति होती है। पुराणों के अनुसार, गंगाजल को अमृत माना जाता है। ऐसे में ज्योतिष व वास्तुशास्त्र के अनुसार, कुछ उपायों को करने से जीवन की समस्याएं दूर होकर मनोकामनाओं को पूरा किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं उन टोटकों के बारे में...
#VastuTips