पूर्व थाना अधयक्ष कलान पर लगा रेप का आरोप योगी ने दिए मुकदमा दर्ज करनें के आदेश। शाहजहाँपुर के महिला थाना में मुकदमा हुआ दर्ज। महिला डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजी जा रही है। पीड़ित महिला ने पूर्व में थाना अध्यक्ष रहे सुनील शर्मा पर कोर्ट में तारीख पर जाते समय अपरहण कर रेप करनें का लगाया आरोप।