Samajwadi Party MP ST Hasan controversial statement: मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद एसटी हसन (ST Hasan) ने अयोध्या में राम मंदिर (Ram Temple) निर्माण को लेकर विवादित बयान दिया है। सांसद ने कहा कि बीजेपी चुनाव आते ही हिंदू-मुस्लिम फार्मूले का इस्तेमाल करती है। राम मंदिर बनाने के लिए चंदा लेने निकले लोगों पर कुछ बिके हुए मुसलमानों से पथराव करा देंगे और दंगा करवा देंगे। पथराव के बाद बाकी मुसलमानों का क्या हश्र होगा, इसका उदाहरण आपने मध्य प्रदेश में देखा होगा। बता दें, एसटी हसन इससे पहले भी अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं।