उज्जैन। महाकाल दर्शन करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने खान नदी के गम्भीर मामले को दरकिनार किया। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के आशीर्वाद हेतु हर रोज यहां किसी वीआईपी का आना जाना लगा रहता है आज बाबा के दर्शन करने प्रदेश के मंत्री तूलसी सीवालट पहुंचे जिन्होंने बाबा के दर्शन कर युवाओं, किसान, महिलाओं व प्रदेश कर विकास के किये मंगलकामन की।