उज्जैन।भैरवगढ़ क्षेत्र स्थित माँ बगलामुखी धाम में 5 दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है मन्दिर में 111 किलो खड़ी लाल मिर्च से हवन किया उज्जैन के भैरवगढ़ क्षेत्र स्थित माँ बगलामुखी धाम में पाँच दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। 10 जनवरी से शुरू हुए इस यज्ञ में कई साधकों द्वारा मंत्रोच्चार कर साधना की गई। 14 जनवरी को माँ बगलामुखी मन्दिर में आंध्रप्रदेश के अनंतपुर स्थित माँ मृत्यंगिरा देवी की प्रतिमा की तरह ही प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा की जाएगी। इसके पहले मन्दिर परिसर में 111 किलो खड़ी लाल मिर्च से हवन किया गया।