Maharashtra Panchayat Elections में कैसे की जा रही थी लोकतंत्र की नीलामी

2021-01-14 14

Maharashtra Panchayat Elections: महाराष्ट्र में 15 जनवरी यानि शुक्रवार को ग्राम पंचायत के चुनाव होने हैं, लेकिन उससे पहले ही कई सीटें सबसे ज्यादा बोली लगाने वालों को बेचे जाने का खुलासा हो गया है, चुनाव आयोग ने दो सीटों का चुनाव रद्द कर दिया है. बुधवार को राज्य चुनाव आयोग ने नाशिक जिले के उमराने और नंदूरबार जिले की कोडामाली ग्राम पंचायतों का चुनाव रद्द कर दिया, आइये समझते हैं महाराष्ट्र पंचायत चुनाव में क्यों और कैसे की गई लोकतंत्र की नीलामी

#MaharashtraNews #MaharashtraElections #ElectionCommission