Tejas: सेना को मिलेंगे 83 'तेजस' विमान, चीन-पाक के लिए कितना बड़ा खतरा, जानिए इसकी खूबियां

2021-01-14 36

Fighter jet LCA-Tejas: सरकार ने भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की मारक क्षमता बढ़ाने के लिए देश में ही बने 83 तेजस लड़ाकू विमानों (Tejas Fighter Jet) की खरीद को मंजूरी दे दी है. स्वदेशी रक्षा खरीद के तहत हिंदुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड (HAL) से 48 हजार करोड़ रुपये की लागत से 73 लड़ाकू तेजस विमान और 10 ट्रेनर विमान खरीदे जाएंगे. तेजस चौथी पीढ़ी के सुपरसोनिक लड़ाकू विमानों के समूह में सबसे हल्का और सबसे छोटा विमान है. आइये समझते हैं तेजस दुश्मनों के लिए कितना बड़ा संदेश है और इसकी खासियत क्या है.

#IAF #Tejas #IndianAirForce

Videos similaires