An underwater exploration project to determine the age of the Ram Setu, a chain of shoals between India and Sri Lanka, and “how” it was formed will begin this year. Scientists who will be working on the project said it may “help determine the age of the Ramayana period.”Watch video,
'राम सेतु' की उम्र का पता लगाने के लिए एक अंडरवाटर रिसर्च प्रॉजेक्ट इसी साल शुरू होगा. पत्थरों की ये श्रृंखला 'कैसे' बनी, इसपर CSIR-नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओशनोग्रफी के वैज्ञानिक रिसर्च करेंगे. ऑर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के मातहत सेंट्रल एडवायजरी बोर्ड ने NIO के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. वैज्ञानिकों का कहना है कि अत्याधुनिक तकनीक से उन्हें पुल की उम्र और रामायण काल का पता लगाने में मदद मिलेगी.देखिए वीडियो
#RamSetu #ASI #AdamsBridge