मकर संक्रांति पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी

2021-01-14 55

मकर संक्रांति पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी
#makarshankranti par #Hazaro sradhaluo ne #Lagai dubki
फर्रुखाबाद में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच गुरुवार को मकर संक्रांति पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। घाटों पर हर-हर गंगे के जयघोष गूंजते रहे। साधु संत ने घाटों पर बुधवार शाम से ही डेरा डाल रखा था। तड़के उनके स्नान के बाद भीड़ बढ़ने लगी।ढाईघाट और श्रंगीरामपुर के हर घाट पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। कोहरा और कोरोना पर आस्था भारी पड़ी मौसम का मिजाज सही न होने पर भी इस बार पिछली साल की अपेक्षा अधिक भीड़ दिखी। गंगा घाटों के अलावा शहर की गलियों में दान मांगने वालों कतार लगी रही। बहुरूपिये भी अलग-अलग भेषभूषा धारण कर लोगों का दरवाजा खटखटाते दिखे। मान्यता है कि मकर संक्रांति पर दान देने से सौ गुना अधिक पुण्य मिलता है। इस वजह से लोगों ने लाई, चूरा, गुड़, तिल, मूंगफली, गजक आदि दान किए।

Videos similaires