शाहजहांपुर कलान थाना क्षेत्र के बाराकला में पुलिस चौकी के सामने उमेश कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी रजुआ पुर थाना परौर की जन सेवा केंद्र की दुकान है। साथ में बैंक ऑफ बड़ौदा का बीसी भी है रात दुकान बंद कर घर चला गया। आज सुबह लगभग 10:00 बजे अचानक शार्ट सर्किट होने से दुकान में आग लग गई। दुकान से धुआं निकलता देख मकान मालिक ने अपने पास रखें चाबी से खोला और आग को बुझाने का प्रयास किया। आग से दुकान में रखे जरूरी कागजात जलकर राख हो गए समय रहते आपको मजा लिया इससे अन्य उपकरण जलने से बच गए।