Veteran actor Amitabh Bachchan has shared a viral message forward on Twitter, about cricketers and their children. It mentions the peculiar co-incidence of how most cricket stars of the country have been blessed with baby daughters.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ आए दिन जिंदगी से जुड़ी बातें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया को लेकर एक मजेदार पोस्ट ट्विटर पर शेयर किया है। दरअसल अमिताभ बच्चन ने ऐसे भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट शेयर की है, जिनके घर बेटी ने जन्म लिया। इस लिस्ट में लिखा था कि विराट और अनुष्का की भी बेटी है।
#AmitabhBachchan #AnushkaSharma #ViratKohli