Banking News: RBI ने रद्द किया एक और बैंक का लाइसेंस, अटके कई खाताधारकों के पैसे

2021-01-14 1

नई दिल्ली। RBI cancels the licence of Vasantdada Nagari Sahakari Bank. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया( RBI) ने एक और सहकारी बैंक( Sahakari Bank) का लाइसेंस रद्द कर दिया है। आरबीआई ने महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में स्थित वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक (Vasantdada Nagari Sahakari Bank) का बैंकिंग नियमों की अनदेखी और जमाकर्ताओं की पूंजी की सुरक्षा को देखते हुए बैंक के लाइसेंस को रद्द कर दिया। वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक की मौजूदा वित्तीय स्थिति को देखते हुए आरबीआई ने बैंक के लाइसेंस को कैंसिल (License Cancelled) करने का फैसला लिया है।

Videos similaires