इस बार की मकर संक्रांति के दिन पंचग्रही महायोग बन रहा है. मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर कालपुरुष के दशम भाव में सूर्य, शनि, नीच का बृहस्पति, बुध और चंद्रमा की युति बन रही है. ज्योतिषविदों का कहना है कि मकर संक्रांति पर 37 साल बाद ऐसा महासंयोग देखने को मिलेगा#MakarSankranti2021 #MakarSankrantisnan #MakarSankrantiworship