Mau News: मऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मऊ (Mau) जिले में मंगलवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या उस वक्त की गई जब वह टहलने निकला था। घटना से गुस्साए लोगों ने दूसरी जाति की बस्ती पर हमला कर दिया। इस हमले में एक बुजुर्ग घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए आजमगढ़ भेजा गया है। उधर, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने पुलिस के वाहन में ही आग लगा दी। सूचना पर एसपी सुशील घुले फोर्स के साथ पहुंचे। युवक की हत्या में आरोप राहुल नाम के शख्स पर लगा है। राहुल 50 हजार का ईनामी बदमाश बताया जा रहा है।