Cold Attack: कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली NCR, मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी

2021-01-14 20

दिल्ली NCR में ठंड का बढ़ने के साथ ही कोहरे का कहर शुरू हो गया है. कोहरे के चलते लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. सड़कों गाड़ियां काफी धीमी रफ्तार में चल रही हैं. धीरे-धीरे कोहरे का बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने दिल्ली NCR में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया बै. और फिलहाल कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. तो उधर पहाड़ों पर बर्फबारी भी हो रही है .
#MeteorologicalDepartment #coldattackinDelhi#ColdattackIndelhi #Snowfall #foginDelhiNCR