Makar Sankranti: जानें Makar Sankranti के दिन Ganga में स्नान का विशेष महत्व । वनइंडिया हिंदी

2021-01-14 229

Makar Sankranti is one of the most significant days in the Hindu calendar celebrating the movement of the Sun from Dakshinayan (Southern Hemisphere) to Uttarayana (Northern Hemisphere). The transition of the Sun or Uttarayana, when days get longer and the winter season starts ebbing, signals the start of the harvest season in India.And Bathing in the holy river Ganga has special significance on this special festival.

भारत में मकर संक्रांति का विशेष महत्‍व है. हिन्‍दु धर्म में सदियों से मनाए जा रहे इस पर्व को दान-पुण्‍य और शुभ के आरंभ का प्रतीक माना गया है. आम भाषा में कहा जाता है कि गंगा स्नान और आज के दिन दान देने से लोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं. इस विशेष पर्व पर पवित्र नदी गंगा में स्नान करने का विशेष महत्व है। ऐसा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और अक्षय पुण्य का फल प्राप्त होता है।

#MakarSankranti #sankranti2021 #makarsankrantidate