लखीमपुर खीरी। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मीरपुर में मंगलवार की रात 30 वर्षीय युवक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई, जिसके बाद नग्न अवस्था में शव को प्राथमिक विद्यालय के निकट गड्ढे में फेंक दिया गया। मृतक के कपड़े और चप्पल घटनास्थल से कुछ दूरी पर पड़े मिले हैं। बुधवार की सुबह करीब आठ बजे उधर से गुजरने वालों ग्रामीणों ने शव पड़ा देखकर सूचना प्रधान और पुलिस को दी, जिसके बाद एसपी विजय ढुल, एएसपी अरुण कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।ग्राम पंचायत मीरपुर के मजरा गांव रसौरा निवासी 30 वर्षीय प्रदीप कुमार राजवंशी ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता था। मंगलवार की शाम करीब 6.30 बजे वह घर से निकला था, जिसके बाद से वह लापता था। रात में देर होने पर परिवार वालों ने गांव के आसपास खोजबीन भी की, लेकिन उसका पता नहीं चला। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय के पास गड्ढे में युवक का शव पड़ा देखा। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।