दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो कह दिया तीन बार तलाक तलाक तलाक

2021-01-13 35

शामली।दहेज की मांग की पूरी नहीं होने पर पति ने अपनी पत्नी को तलाक दे दी। पीड़िता ने थाने पहुंचकर पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।  कस्बे के मोहल्ला मौलानान निवासी शकील ने अपनी पुत्री सना की शादी जून 2020 में लोनी निवासी सलमान पुत्र प्रवेज के साथ की थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से हीं ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि दस जनवरी को पति सलमान अपने भाई फारूख मां संजीदा के साथ पीड़िता के घर पहुंचे। आरोप है कि पति सलमान ने अपने भाई और मां के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर तीन तलाक दे दिया, और फरार हो गए। पीड़िता ने बुधवार को थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। शीघ्र हीं आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा। 

Videos similaires