किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत किसान मेले का आयोजन

2021-01-13 12

शामली के कांधला खंड विकास कार्यालय के प्रांगण में किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत कृषक मेला, कृषक सम्मान एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मेले में कृषि अधिकारियों ने किसानों को फसलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मेले में कई किसानों को अधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया गया। खंड विकास कार्यालय के प्रांगण में बुधवार को आयोजित कृषि मेले में पहुंचे किसानों को संबोधित करते हुए डाक्टर शिव कुमार केसरी ने कहा कि किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अपनी फसलों को बीमा करा सकते है। बैंक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड पर एक लाख साठ हजार रूपये तक का ऋण दे रहे है। जिले के एक लाख 24 हजार किसान उक्त योजना का लाभ ले रहे है। जिला कृषि अधिकारी डाक्टर हरि शर्मा ने किसानों को फ्रेंच विधि से गन्ना बोने की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने किसानों को बताया कि एक समूह बनाकर सीधे कंपनी से बीज और फसलों में प्रयोग होने वाली दवाईयां खरीदकर ज्यादा लाभ ले सकते है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी विकास कुमार ने किसानों को बताया कि किसान एक बीघा र्इंख की फसल बोने में छह कुंतल बीज का प्रयोग करते है।

Videos similaires