शामली। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए कृषि कानून का विरोध करते हुए शहर के गुरुद्वारा तिराहे पर कृषि कानून की प्रतियों को जलाया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर किसान विरोधी कानून बनाने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी भी की। भाकियू प्रवक्ता कुलदीप पवार ने कहा कि आज उन्होंने नए कृषि कानून की प्रतियां जलाई है। यदि सरकार अभी भी कृषि कानून को वापस नहीं लेती तो आगामी 16 जनवरी को जनपद शामली में एक ट्रैक्टर जुलूस निकाला जाएगा जो आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की रिहर्सल होगी।बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों पदाधिकारी शहर के मुजफ्फरनगर रोड स्थित पुराने बस स्टेंड पर एकत्रित हुए। जहां से वह पैदल मार्च निकालते हुए शहर के गुरूद्वारा तिराहे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होने केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गए नये कृषि कानून का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की और तीनों कृषि कानूनों को वापस लिये जाने की मांग की। इस दौरान उन्होने शहर के गुरूद्वारा तिराहे पर नये कृषि कानून की प्रतियों को फूंका।