महिला कांग्रेस ने गांधी चौराहे पर प्रभावी प्रदर्शन किया

2021-01-13 2

मन्दसौर-सीधी और खंडवा में महिला व बालिका दुराचार घटना के विरोध में बुधवार को जिला महिला कांग्रेस ने गांधी चौराहे पर प्रभावी प्रदर्शन करते हुए सीएम शिवराजसिंह चौहान के 2 पुतले फूंक डाले। इस दौरान झूमाझपटी के दौरान एक पुतला टूटा, बाद में जलाया। जबकि दूसरा पुतला कांग्रेसजन कार्यालय के भीतर से ही जलता लेकर आए थे। इस दौरान महिला नेत्री फायर फाइटर पर जा खड़ी हुई और बौछार करने वाले को रोकने का प्रयास किया। ज्ञापन देते वक्त नपाध्यक्ष पद की दावेदार महिलाओं की तादाद अधिक रही, राज्यपाल के नाम दिए ज्ञापन में राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग रखी। मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे महिलाओं व नाबालिक बच्चियों के साथ दुराचार व अत्याचार से मन्दसौर के गांधी चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन कर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के दो पुतले जलाए गए। इस दौरान महिला कांग्रेस नेत्रियों से पुलिस बल द्वारा झूमा झटकी भी की गई एवं फायर फाइटर से पानी की बौछार की गई फिर भी महिला कांग्रेस नेत्रियों व कांग्रेसजनों ने दो पुतले जलाकर अपना आक्रोश प्रकट किया।

Videos similaires