Today is Makar Sankranti. Makar Sankranti is celebrated on the day of Sun entering Capricorn. The auspicious work begins on Makar Sankranti. Kharmas also end on this day. On this day, people donate things made of khichdi and sesame and as auspicious. People also send best wishes to their friends on this day. You can also send best wishes to friends through these Greetings, Whatsapp messages of this Makarsankranti ..
आज मकर संक्रांति है.मकर संक्रांति सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के दिन मनाई जाती है. मकर संक्रांति को ही शुभ काम की शुरुआत हो जाती है. खरमास भी इसी दिन खत्म होता है. इस दिन लोग शुभ के तौर पर खिचड़ी और तिल से बनी चीजें और दान करते हैं. लोग इस दिन अपने दोस्तों को शुभकामनाएं भी भेजते हैं. आप भी इन मकरसंक्रांति के इन Greetings, Whatsapp मैसेज के जरिए दोस्तों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं..
#MakarSankrantiWishes