खनिज माफिया पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही

2021-01-13 1

एंकर उज्जैन में अवैध रेत उत्खनन करने वालो के हौसले कितने बुलंद है आप खुद देख लीजिये। आज रात को शिप्रा नदी पर अवैध खनन की सुचना पर पंहुचे एडीएम , माइनिंग इंस्पेकटर सहित पुलिस बल। लेकिन आरोपी डॉयवर ने माइनिंग इंस्पेकटर पर डम्फर चढ़ाने का प्रयास किया वो तो गनीमत रही की माइनिंग इन्स्पेक्टर ने कूद कर अपनी जान बचा ली वरना आज बड़ा हादसा हो जाता है. पुलिस और प्रशासन ने कई गाड़िया जब्त की। आरोपी फरार है दरअसल आज सी एम् के कार्यक्रम के बाद एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी को सुचना मिली थी की शिप्रा नदी में रंजीत हनुमान के पीछे वाली जगह पर अवैध रेत का उत्त्खनन हो रहा है। जिस पर एडीएम ने माइनिंग इंस्पेकटर जयदीप नामदेव और उनकी टीम के साथ साथ पुलिस बल को भी अपने साथ लिया और शिप्रा नदी पर पंहुचे जंहा अवैध खनन करने वालो ने जैसे ही टीम को देखा सभी भागने लगे कुछ अपनी अपनी गाड़िया छोड़कर भाग गए एयर कुछ डम्फर और जेसीबी लेकर भागे इस बिच भाग रहे आरोपी को माइनिंग इंस्पेक्टर जयदीप ने रोकने की कोशिश की जिस पर से आरोपी ड्रायवर ने इंस्पेक्टर पर गाडी चढ़ाने का प्रयास किया।

Videos similaires