SC Committee on Kisan Andolan: केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों (New agricultural laws) पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी का गठन किया है (The Supreme Court has constituted a committee). इस कमेटी में चार सदस्यों को शामिल किया गया है. ये कमेटी किसानों और सरकार के पक्ष जानेंगी और सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) को अपनी रिपोर्ट देगी. किसान इस कमेटी को एक तरफा बता रहे हैं किसानों का कहना की कमेटी के लोग कृषि कानूनों के समर्थक हैं, हमारी स्पेशल रिपोर्ट में देखिए कमेटी में शामिल चारों लोग कौन हैं और इनका कानून समर्थक होने की पीछे की सच्चाई क्या है?
#FarmLaws #KisanAndolan #FarmersProtest