आपको सुरक्षित और तकलीफों से दूर करना हमारा कर्तव्य - मेनका गांधी

2021-01-13 11

आपको सुरक्षित और तकलीफों से दूर करना हमारा कर्तव्य - मेनका गांधी
#Aapko surakshit rakhna #hamara kartavya #Menka gandhi
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने इसौली विधानसभा के बल्दीराय क्षेत्र के कस्बा माफियात, पाराबाजार एवं अरवल में जन चौपालों को संबोधित करते हुए कहा यहाँ मैं सांसद के रूप में नही मां के रूप आपकी सेवा करने आती हूँ। माँ के रूप में आपको सुरक्षित रखना, आपकी रोजमर्रा की तकलीफ़ों को दूर करना अपना धर्म व कर्तव्य समझती हूँ। यहाँ पर लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद कहा सुलतानपुर को विकास व सुशासन का माडल बनाना हमारी प्राथमिकताओं में है। मैने 200 करोड़ रूपये से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा व किसानों के लिए उपयोगी कृषि विज्ञान केन्द्र इस क्षेत्र में बना रही हूँ।10 करोड़ की लागत से बनने वाले एफएम रेडियो स्टेशन की सौगात भी जल्द मिलेगी। यहाँ पर मेडिकल कालेज बनने की जल्द शुरुआत उसका प्रयास कर रही हूँ। सांसद मेनका संजय गांधी ने हेमनापुर में सड़क का उद्घाटन किया। बल्दीराय तहसील में गरीबों को 150 कंबल का वितरण करते हुए कहा कि गरीब व किसान हमारी प्राथमिकताओं में होते है।