With the Makar Sankranti, Kharmas will end on January 14. Manglik works often begin with the closing of Kharmas, but this time Manglik works will have to wait longer. Makar Sankranti will be celebrated on January 14, but even after this, marriage functions will not be done. Jyotishacharya Pandit Vishnu Prasad Bhatt told that due to the death of Guru and Venus, this time will have to wait a long time for the wedding muhurtas.
मकर संक्रांति के साथ ही 14 जनवरी से खरमास समाप्त हो जाएगा। अक्सर खरमास के समापन के साथ ही मांगलिक कार्यों की शुरूआत हो जाती है, लेकिन इस बार मांगलिक कार्यों के लिए और इंतजार करना होगा। 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनई जाएगी, लेकिन इसके बाद भी विवाह कार्य नहीं किए जाएंगे। ज्योतिषाचार्य पंडित विष्णु प्रसाद भट्ट ने बताया कि गुरु और शुक्र के अस्त होने के चलते इस बार शादी के मुहूर्तों के लिए लंबा इंतजार करना होगा।
#MakarSankranti2021