Makar Sankranti is considered very auspicious in Hinduism. Many Manglik works start from this day onwards. Even today, worship is done in rural places with special tradition on this day. Apart from bathing donations, God is worshiped by burning 14 cowls and a lamp. It is said that this brings blessings of mother Lakshmi. There is a residence of happiness and prosperity in the house. Sun God gives glory, Raja Yoga.
हिंदू धर्म में मकर संक्रांति को बेहद शुभ माना गया है. इस दिन के बाद से कई मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं. आज भी ग्रामीण स्थानों पर इस दिन विशेष परंपरा के साथ पूजा-पाठ किया जाता है. स्नान दान के अलावा 14 कौड़ियों और एक दीपक जलाकर भगवान की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि इससे मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. सूर्यदेव यश, राजयोग देते है.
#MakarSankranti