नकली सीमेंट फैक्टरी का पुलिस ने किया भंडाफोड़
#nakli cement factory ka #police ne kiya bhandafod
जनपद मुजफ्फरनगर की ये खबर आपको हैरान कर सकती है और अगर आप अपने निजी या व्यावासिक भवन का निर्माण करा रहे है तो भी ये खबर आपको परेशान कर सकती है क्योंकि जनपद मुज़फ्फरनगर की पुलिस ने मंगलवार की देर रात एक नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है इस दौरान पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी के नकली सीमेंट के सैंकड़ो बैग बरामद किये है वंही पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।