शामली की थाना झिंझाना पुलिस द्वारा शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के निर्माण को चलाई जा रही भट्टी पर छापेमारी कर शराब तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब, 40 लीटर लहन एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद । पुलिस अधीक्षक शामली श्री सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार अवैध शराब की बरामदगी, अवैध निर्माण एवं तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा सूचना पर अहमदगढ में अवैध शराब के निर्माण को चलाई जा रही भट्टी पर छापेमारी करते हुए 01 अभियुक्त को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं निर्माण में प्रयुक्त उपकरण के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । मौके पर मिले 40 लीटर लहन एवं भट्टी को पुलिस पार्टी द्वारा नष्ट कराया गया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना झिंझाना पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।