पुलिस ने 24 घंटे में किया हत्याकांड का खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार

2021-01-12 11

शामली के थानाक्षेत्र गढ़ीपुख्ता के ग्राम भाटू के जंगल में बरामद अज्ञात व्यक्ति की हत्या का 48 घण्टे में सफल अनावरण किया। मुख्य अभियुक्त सहित 02 हत्याभियुक्त गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल, 02 मोबाइल व वाहन बरामद किया। करीब 10:30 बजे ग्राम प्रधान भाटू श्री गौरव द्वारा थाना गढीपुख्ता पुलिस को सूचना दी गई कि ग्राम भाटू के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव सतवीर के ईख के खेत में पड़ा है । सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी थानाभवन व प्रभारी निरीक्षक गढीपुख्ता मय हमराह फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे। तत्काल फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया । पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया । थाना गढ़ीपुख्ता पुलिस द्वारा किए गए अथक प्रयास से शव की शिनाख्त संजय पुत्र पदम सिंह निवासी ग्राम पिंडौरा जहांगीरपुर थाना झिंझाना जनपद शामली उम्र करीब 34 वर्ष के रूप में हुई । फोरेंसिक टीम, सर्विलांस टीम, स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा घटनास्थल से सुराग एवं जानकारियां प्राप्त कर महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए गये ।

Videos similaires